ग्राहकों ने जमकर किया हंगामा, वीडियो भी हुई वायरल!
लुधियाना में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि लुधियाना शहर के फ़िरोज़पुर रोड पर स्थित मशहूर प्रकाश ढाबे में एक परिवार मटन खाने के लिए पहुंचता है और जब उसे मटन परोसा जाता है तो उसमें परिवार को एक मरा हुआ चूहा दिखाई देता है। परिवार ने तुरंत वीडियो बनानी आरंभ कर दी फोटो खींची और फिर हंगामा कर दिया। हो हल्ला देखकर ढाबे के मालिक उनके पास पहुंचे और उन्हें शांत करने की कोशिश की और वीडियो में भी ग्राहक पक्ष बहस बाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि ढाबे का मालिक हक्का-बक्का दिखाई दे रहा है। ढाबे के शेफ के पास इसका कोई भी सीधा जवाब नहीं है और मालिक इसे एक साजिश के रूप में देख रहा है। ढाबा मालिक का आरोप है कि यही लोग लगभग आज से 3 महीने पहले उसके यहां किसी बात को लेकर झगड़ा करके गए थे और उसी रंजिश के चलते उन्होंने यह सारा ड्रामा रचा है। उधर दूसरी तरफ जब मीडिया ने शिकायतकर्ता से बात करने की कोशिश की तो उसने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है। उधर दूसरी तरफ ढाबा मालिक ग्राहक पर ही एक सोची समझी साजिश के तहत एक षड्यंत्र रच कर उसके ढाबे को बदनाम करने का इल्ज़ाम लगा कार्रवाई करवाने का दावा कर रहा है।