लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना के नामी रेस्टोरेंट “प्रकाश ढाबा” के मालिक पर पुलिस ने FIR दर्ज कर दी है। लुधियाना के फ़ील्ड गंज इलाके के नज़दीक स्थित प्रेम नगर इलाके के गली नंबर 16 में रहने वाले विवेक कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह रविवार की रात करीब 11 बज़े अपनी फैमिली के साथ विश्वकर्मा चौक स्थित प्रकाश ढाबे में खाना खाने के लिए गया और जब उसने ऑर्डर में एक प्लेट मटन मंगवाया तो उसमें एक मरा हुआ चूहा निकला जिसे मटन के साथ ही पका कर उसे खाने के लिए परोस दिया गया था। फ़िलहाल पुलिस ने प्रकाश ढाबे के मालिक के खिलाफ IPC की धारा 269 व 273 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।