राम रहीम पर हरियाणा सरकार पूरी तरह से मेहराब
30 दिनों की पैरोल हुई मंज़ूर
दैनिक भारती ब्यूरो (रोहतक): दो साध्वियों के साथ रेप और दो हत्याओं के मामले में सुनारिया की रोहतक जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की पैरोल को एक बार फिर से मंजूरी दे दी गई है. इस बार हरियाणा सरकार गुरमीत राम रहीम एक बार फिर से मेहरबान हो चुकी है और उसकी करीब 30 दिन कि पैरोल को मंज़ूर कर दिया गया है. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार गुरमीत राम रहीम को बार बार पैरोल दे रही है. प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक कल सुबह यानी कि 21 जुलाई को गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर रिहा किया जायेगा और उसके बाद गुरमीत राम रहीम अपने यूपी के बागपत के आश्रम कि तरफ रवाना होगा.