सच्ची ख़बर, बेख़ौफ़ अंदाज़...

सच्ची ख़बर, बेख़ौफ़ अंदाज़...

सावधान! साइबर ठगों ने अपनाया एक और नया तरीका, पढ़िये: कैसे खुद को लोन रिकवरी एजेंट बता बैंक खातों से निकाल रहें हैं पैसे?

Share this post

देखते ही देखते बैंक खाते से निकाल ली 37500 रुपये की रकम

दैनिक भारती ब्यूरो: शातिर ठग आए दिन साइबर ठगी का कोई न कोई नया पैंतरा निकाल ही लेते हैं क्योंकि जब साइबर ठगों को लगता है कि उनके ठगी के अब मौजूदा सभी पैतरों ने काम करना बंद कर दिया है और लोग भी बहुत जागरूक हो रहें हैं तो उनका दिमाग किसी ऐसे नयें पैंतरे की तलाश में लग जाता है जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा ही नहीं होगा और इसी पैतरें के सहारे अब वो लोगों का बैंक खाता एक मिनट में खाली भी कर रहें हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर में सामने आया है। जहां देव नारायण नामक एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब 37500 रुपये की रकम साईबर ठगों ने निकाल ली।

हुआ यूं कि उन्हें एक व्यक्ति की कॉल आई जो खुद को भारत पे की लोन एप्प पोस्ट पे का लोन रिकवरी एजेंट बता रहा था और उसने देव नारायण को बोला कि उनके दोस्त रोहित शर्मा ने भारत पे से करीब 1 लाख रुपये का लोन ले रखा है और वो करीब 6 महीनों से उनकी लोन की रकम को वापिस नहीं कर रहा है और रोहित ने लोन लेते वक्त देव नारायण का नम्बर रेफरेंस के तौर पर दे रखा है। जिसपर देव नारायण ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें न तो इसकी कोई जानकारी है और न ही वो इस मामले में उनकी कोई मदद कर सकते हैं। देव नारायण ने उस रिकवरी एजेंट को कहा कि जिसने लोन ले रखा है वो लोग उसे ही काल करें न कि बेवजह उन्हें काल करके तंग परेशान कर उनका समय बरबाद करें तो इस पर उस रिकवरी एजेंट ने देव नारायण को कहां कि वो खुद ही रोहित को बोले कि वो उनका नम्बर बैंक के सिस्टम के रेफरेंस रिकॉर्ड से हटवा दे नहीं तो उन्हें आगे भी ऐसे कॉल आती रहेंगी। जब देव नारायण ने इस बात का विरोध करते हुए रिकवरी एजेंट से अपना नम्बर रेफरेंस से हटाने के लिए बोला तो उस रिकवरी एजेंट ने अपने सीनियर से बात करने को कहकर फ़ोन किसी दूसरे को थमा दिया और उसने भी देव नारायण को यही बात बोली जब देव नारायण लगातार इस बात का विरोध करते रहे कि आगे से उन्हें ऐसी कोई भी कॉल नहीं आनी चाहिए तो उस व्यक्ति ने कहा कि वो देवनारायण का नम्बर अपने सिस्टम से अभी तुरंत हटवा रहा है और इसके लिए उसके फोन पर एक ओटीपी भेज रहा है जिसे डालते ही देवनारायण का नम्बर उनके सिस्टम के रेफरेंस पोर्टल से हमेशा के लिए रिमूव हो जाएगा और देव नारायण भी उनके झांसे में आ गया और उसने अपने फ़ोन पर आया ओटीपी शेयर कर दिया जिसके तुरंत बाद उसके फोन पर बैंक से 37500 रुपये की रकम की निकासी का मैसेज आ गया जिसे देख देव नारायण के होश उड़ गए और रिकवरी एजेंट बन कर फोन करने वाले उस साइबर ठग ने तुरंत ही फ़ोन काट कर फ़ोन को स्विच ऑफ कर दिया। और जब इस घटना के तुरंर बाद देव नारायण ने अपने दोस्त रोहित शर्मा को फ़ोन लगाया तो उसने बताया कि न तो उसने भारत पे से 1 लाख का कोई लोन ले रखा है और न ही उसने कहीं पर भी देव नारायण का नंबर लोन लेते वक्त रेफरेंस के तौर पर दे रखा है। इसके बाद देव नारायण समझ गया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है।

फिलहाल पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है और पुलिस भी अब इस पूरे मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।

इसलिए अगर आप को भी कभी ऐसा फ़ोन आ जाए जो खुद को बैंक का या फिर किसी NBFC कंपनी के लोन एप्प का रिकवरी एजेंट बताएं तो ज़रा सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा न हो कि कहीं आपके भी बैंक खाते से पैसे निकल जाएं।

BHARTI
Author: BHARTI

Related Posts

Advertisement

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live